संघर्ष(एक जीवन)
जीवन (एक संघर्ष)
✍️श्याम सुन्दर बंसल
लोग कहते तो है जीवन व्यापन करना सरल होता है
लेकिन उन्हें पता नहीं कि जीवन का हर एक पल संघर्ष से भरा होता है
कभी हँसी कभी गम का साया
जीवन का हर पल एक पहेली का हिस्सा होता है।
जीवन समय का वह पहिया है जो सिर्फ एक बार आता है
इसको इस्तेमाल में किस तरह लाना है यह तो कुछ को ही हुनर आता है
जो समय का सद्उपयोग कर गया
जीवन उसका सवर जाता है।
जीवन का हर लम्हा खुशनुमा हो ऐसा तो जरुरी नहीं
जीवन का हर लम्हा गम से भरा हो ऐसा तो जरुरी नहीं
जो भी पल हो हमारा बस उसको स्वीकार करते रहो
जीवन तो आज हैं कल नहीं
पिता के लिए परिवार की जीविका को चलाना
उनको जीवन की हर एक खुशी से रूबरू कराना
अपनी हर एक खुशी का गरा घोटकर
अपनो के जीवन को सवार देना।
जीवन वह नही जो स्वार्थी होकर व्यतीत किया जाता है
जीवन तो वह है जो दूसरों की खुशी के लिए जीया जाता है
अपने लिए जीए तो क्या ही जीए
जीया तो जमाने के लिए जीया जाता है।
ऋषभ दिव्येन्द्र
06-Jul-2021 08:09 PM
बहुत ही बेहतरीन 👌👌
Reply
Vfyjgxbvxfg
06-Jul-2021 07:17 PM
बेहद खूबसूरत रचना सर अलग ही जादू है आपके शब्दों में
Reply
Swati chourasia
06-Jul-2021 06:42 PM
Very nice 👌
Reply